मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना – 2021

राज्य के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं को प्रदान करने के लिए राजस्थान  के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रारम्भ किया गया है। यह योजना 1 मई 2021 से प्रारम्भ कर दी जाएगी, जो की नागरिको के लिए बहुत उपयोगी  होगी। 24 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने इस योजना  के बजट  की घोषणा की, जिसके लिए 3500 करोड़ का बजट निश्चित किया। राज्य के 1 करोड़ 10 लाख लोगो को हर साल 5 लाख तक का इंशोरेंस दिया जायेगा और इस योजना के अंतर्गत इलाज फ्री  किया जायेगा, मरीज अस्पताल में भर्ती है तो उसके 5 दिन पहले तक का खर्च उसी बीमा से दिया जायेगा और इसके साथ साथ मरीज का परामर्श, जांच, दवाई, और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का खर्चा सरकार द्वारा दिया जायेगा। इसमें 1 हजार 576 तरह के पैकेजों को और अन्य कार्य प्रणालियो को शामिल किया  है। 

 

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  • अपडेट
  • योजना से मिलने विशेषताएं
  • योजना हेतू पात्रता क्या होगी?
  • आवश्यक दस्तावेज
  • योजना का रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनाधार जरुरी
  • CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा रजिस्ट्रेशन
  • हेल्थ इंशोरेंस प्रीमियम राशि (बीमा किश्त)

 

1 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

आप भी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो  सबसे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना  जरुरी है जो की 1 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक जारी रहेगा। लाभार्थियो को योजना हेतु हर साल 50% यानि 850 रुपये साल के बीमा किश्त जमा करनी है ताकि उनका 5 लाख तक का निशुल्क इलाज हो पाएं। आप भी इसका आवेदन करना चाहते है तो  इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://health.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर में कई बीमारियों के इलाज के पैकेज बनाये गए है। सरकारी और अन्य सम्बंधित हॉस्पिटल्स में लोगो का निशुल्क  इलाज किया जायेगा। उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी। इसके अलावा विशेष पंजीयन शिविर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगाए जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिको के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगगे। और शहर में रह रहे लोगो के लिए वार्ड स्तर पर शिविर लगगे। योजना से सम्बंधित जानकारी जैसे: योजना का उद्देश्य, लाभ, ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, योजना हेतू पात्रता, आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे आदि जानने के लिए  अंत तक अवश्य पढ़े।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से राज्य के नागरिको /  वह लोग जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, को बहुत फायदा मिलेगा जिससे उनका निशुल्क इलाज किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने बैठक सभा में इस योजना को लेकर जिक्र किया था जो की अब पूरा होने जा रहा है नागरिको को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जाँच योजना के जरिये पहले से ही लाभ मिल रहा था उन्हें अब इस योजना के माध्यम से और अधिक लाभ प्राप्त होगा। 

 

राज्य

राजस्थान

योजना नाम

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
(Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana)

के द्वारा

अशोक गहलोत जी द्वारा

साल

2021

योजना शुरू होने की तिथि

1 मई 2021

आवेदन प्रक्रिया

ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड

पंजीकरण करने की तिथि

1 अप्रैल 2021

पंजीकरण करने की अंतिम तिथि

30 अप्रैल 2021

श्रेणी

राज्य सरकारी योजना

बीमा कवर राशि

5 लाख रुपये

आधिकारिक वेबसाइट

https://health.rajasthan.gov.in

 

2  अपडेट / Update

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गयी Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana राज्य में नागरिकों के लिए फायदेमंद सिद्ध हो रही है। जैसा की राज्य सरकार ने दावा किया है की योजना के अंतरगत अब (12 अगस्त ) तक 1 लाख 46 हजार से अधिक नागरिकों का निशुल्क इलाज किया गया है। जिस की लागत तकरीबन 190 करोड़ रूपए है। साथ ही इस योजना में अब तक 1 करोड़ 33 लाख परिवार व 479 निजी अस्पताल जुड़ चुके हैं।

देश में और अधिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए सरकार तरह - तरह की स्वास्थ्य से जुडी योजनाओ को जारी करती  है। जिसके माध्यम से देश के गरीब नागरिकों का इलाज आसानी से हो सके और उन्हें इधर उधर ना जाना पड़े। राजस्थान सरकार ने एक नयी योजना की शुरुवात की है जिसके अंतर्गत राज्य के लोगो का स्वास्थ्य बीमा करवाया जायेगा। हर परिवार को फ्री स्वाथ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी। योजना का लाभ पाने के लिए पंजीकरण करवाना बहुत जरुरी है।

3  योजना की विशेषताएं

  • योजना के तहत मरीज हॉस्पिटल में जाकर अपना निशुल्क में इलाज करवाएगा।
  • अब राज्य के लोग आसानी से 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले पाएंगे।
  • राज्य के हर एक नागरिक के परिवार को मिलेगा बीमा कवर। 1 मई 2021 को योजना की शुरुवात की जाएगी।
  • सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना  के लिए 3500 करोड़ का बजट देने का एलान किया।
  • सरकार इसके अंतर्गत नागरिको को  इलाज की सुविधाएं प्रदान करेगी।, इसके साथ जो गरीब परिवार इलाज हेतू पैसे नहीं जोड़ पाते थे वे आसानी से योजना से मिलने वाले लाभ को पा सकेंगे।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (national food security act) और सामाजिक आर्थिक जनगणना (social economic census) में शामिल नागरिकों को पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है।
  • राज्य के 1 करोड़ 10 लाख लोगो को हर साल 5 लाख तक का इंशोरेंस दिया जायेगा
  • योजना का लाभ पाने के लिए आपको पंजीकरण करवाना होगा यदि आपने समय से पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से योजना का आवेदन कर सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से आपका समय व पैसे दोनों की बचत होगी।
  • राज्य के संविधा कर्मचारी (CONTRACT EMPLOYEE) एवं लघु एवं सीमांत किसान भाइयो को भी इस योजना का हिस्सा बनाया गया है।
  • 1 अप्रैल 2021 से सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है जो की 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसमें नागरिको को 5 लाख का बीमा कवर दिया जायेगा, जिसके माध्यम से मरीज मुफ्त में इलाज करवा सकेंगे।

 

4 योजना हेतू पात्रता क्या होगी?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आप को कुछ आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। आइये जानते हैं इन पात्रता शर्तों के बारे में। योजना हेतु पात्रता इस प्रकार से है:

  1. आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होगा।
  2. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले व्यक्ति / BPL इसके पात्र समझे जायेंगे।
  3. अन्य राज्य के नागरिक योजना के पात्र नहीं होंगे।

 

5  आवश्यक दस्तावेज

आप भी CM Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana आवेदन के महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार से है:

आधार कार्ड

बैंक पास बुक

बैंक अकाउंट नंबर

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

वोटर ID कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड

मूल निवास प्रमाण पत्र

राशन कार्ड

इनकम सर्टिफिकेट

 

 

Registrations for Rajasthan Govt’s cashless treatment for all – Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana have begun in the state from today. It is one of our biggest health care schemes aimed at providing medical relief to all residents of #Rajasthan.— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 1, 2021

6 योजना का रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनाधार जरुरी

CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का आवेदन करने के लिए आपके पास जनाधार कार्ड या आधार कार्ड का होना बहुत जरुरी है तभी इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है। 

7  CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा रजिस्ट्रेशन

आवेदक स्वयं से घर बैठे अपने मोबाइल व कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ई-मित्र पर जनाधार के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। वह नागरिक जो पहले से ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के लाभार्थी है उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी नहीं है। राज्य का हर परिवार अब इस योजना के माध्यम से अपना इलाज करवा पायेगा। योजना की जानकारी सभी नागरिको को दी जाएगी।

8  हेल्थ इंशोरेंस प्रीमियम राशि (बीमा किश्त)

योजना के अंतर्गत जो भी व्यक्ति योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करेगा उसे हर साल 50% बीमा किश्त जो की 850 रुपये जमा करने होंगे ताकि वह अपना 5 लाख तक का फ्री इलाज करा सके। नागरिको को कई तरह के बिमारी से ठीक होने का इलाज प्रदान किया जायेगा। मरीज के भर्ती होने से और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद का खर्चा भी सरकार द्वारा उठाया जायेगा।

आधिकारिक वेबसाइट      health.rajasthan.gov.in 

No comments yet!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *