बारिश के मौसम में कई सारी बीमारियां दस्तक देती हैं जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड इत्यादि

पूरे देशभर में मूसलाधार मानसून ने हाहकार मचा रखा है. आसमानी आफत से सड़कों पर समुद्र और घरों में तबाही का मंजर ला दिया है. लोग परेशान हैं और राहत की आस में दिन काट रहे हैं. मानसून आते ही जहा चारों तरफ हरियाली छाती है, ओर मौसम तपती धूप से राहत देता है। इसी बीच एक और खतरा हम पर मंडराने लगा है, जिसका सही वक्त पर अगर उपचार नहीं किया, तो मौत का कारण भी बन सकता है, इस मौसम में कई सारी बीमारियां दस्तक देती हैं। जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड इत्यादि | बदलते मौसम से तापमान में काफी बदलाव होते हैं। जिसके कारण इंफेक्शन होता हैं। मानसून में टाइफाइड, डायरिया जैसी कई मौसमी बीमारियां सभी को घेर सकती हैं। तो आइए जानते हैं, मानसून में होने वाली बीमारियां और इनसे बचने के लिए क्या करना चाहिए।

 

डेंगू:

 

जी हां, हम बात कर रहे हैं डेंगू की. बारिश के इस मौसम में संक्रमण की संभावनाएं हावी होने लगती है, जिनमें सबसे गंभीर बीमारी है डेंगू, तो फिर आइये जानें आखिर क्या है डेंगू के लक्षण और क्या है बचाव के तरीके. हमें मालूम है कि डेंगू मच्छरों से फैलता है, इसलिए जरूरत है ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की. होता दरअसल ये है कि बारिश की वजह से जगह-जगह गंदा पानी जमा होने लगता है, जो धीरे-धीरे मच्छरों का प्रजनन का स्थल बन जाता है. ऐसे में अगर इस तरह का दूषित पानी आपके आसपास मौजूद होता है, तो आप पर भी मच्छर से पनपने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है. ध्यान रहे कि डेंगू वायरस संक्रमित एडीज मच्छरों के माध्यम से मनुष्यों में फैलता है, जो काफी ज्यादा खतरनाक है. ऐसे में इससे बचाव करें.मानसून में डेंगू मच्छरों से फैलने वाली सबसे आम बीमारी है। यह एक संक्रामक बीमारी है। इसमें बुखार, सिर दर्द, शरीर में दर्द, स्किन पर चकत्ते और जोड़ों में दर्द आदि समस्याएं होती हैं। कई बार यह बीमारी गंभीर हो सकती है और मरीज की जान भी जा सकती है।

 

ये हैं बचाव के उपाय...

 

मच्छरों के प्रजनन क्षेत्रों को हटाएं
कीट नाशकों का प्रयोग करें
फुल स्लीव्स कपड़े पहनें
खिड़की दरवाजे बंद करें
बाहरी जाने से बचें
मेडिकल सहायता लें

 

चिकनगुनिया:

 

बारिश के मौसम में लोग आसानी से चिकनगुनिया के चपेट में भी आ जाते हैं। यह भी मानसून बीमारी है, जो डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की ही प्रजाति से फैलती है। इस बीमारी में भी बुखार, सिर दर्द, जोड़ों का दर्द और स्किन पर दाने होते हैं। इस बीमारी में भी डेंगू की तरह ही मच्छरों से बचना जरूरी है और अपने घर के आसपास पानी को जमने से रोकें।  इसके अलावा अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें। जिससे मच्छर आपके घर में नहीं आएंगे।

 

 

मलेरिया

 

मलेरिया एक अन्य सामान्य मानसून में होने वाली बीमारी है, जो मच्छरों की विभिन्न प्रजातियों द्वारा फैलता है। मलेरिया में आप बुखार, ठंड, सिर दर्द और मांसपेशियों में दर्द होने से परेशान होते हैं। इससे बचने के लिए रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें और बाहर निकलते समय लंबी बाजू के कपड़े पहनें। इसके अलावा अपने घर के आसपास जमे पानी को निकाल दें।

 

जापानी बुखार:

 

जापानी बुखार को जापानी इंसेफेलाइटिस के नाम से भी जाना जाता है। यह भी मानसून में होने वाली आम बीमारी है। इसमें मरीज को बुखार से लेकर मस्तिष्क में गंभीर समस्या भी हो सकती है। इससे रोगी की मृत्यु भी हो सकती है। इस बुखार से बचने के लिए बरसात के दिनों में पूरे शरीर को ढककर रखें। जबकि रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

 

No comments yet!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *