चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 7 March,2022 से 0 से 2 वर्ष तक के नौनिहालों को नौ तरह की बीमारियों से बचाने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बलवंत मंडा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान को लेकर सम्पूर्ण कार्ययोजना बनाते हुई करीब 382 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं.
सघन मिशन इंद्रधनुष-4.0 के तहत नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा ओर उन्हीं बच्चों और गर्भवती को शामिल किया गया हैं, जो नियमित टीकाकरण से किसी भी कारणवश वंचित रह जाते हैं। ऐसे बच्चों का हैडकाउंट सर्वे करवाकर उनकी सूची तैयार की गई है। यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। जिसकी शुरूआत सात मार्च से की जाएगी।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत सात बीमारियों से प्रतिरक्षण के लिए दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें सात खतरनाक बीमारियों तपेदिक, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस और खसरा से बचाव के लिए टीके लगाए जाते हैं। इंद्रधुनष के साथ रंगों के आधार पर ही इस अभियान को सघन मिशन इंद्रधनुष का नाम दिया गया है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी, आंगवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी आदि का दल टीकाकरण कार्य करेगा। साथ ही इस अभियान के तहत कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाते हुए गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा।
मिशन निदेशक के निर्देशानुसार तीन चरणों में यह अभियान पूरा होगा। पहला चरण सात मार्च से, दूसरा चरण चार अप्रैल से और तीसरा चरण दो मई 2022 से शुरू होगा। अभियान की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 के राज्य स्तरीय संवेदीकरण 18 फरवरी को होगा। उसके बाद जनपद स्तरीय संवेदीकरण एवं ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण का कार्य 19 से 23 फरवरी तक किया जाएगा।
छूटे बच्चों और गर्भवतियों को चिन्हित करने के लिए 24 से 26 फरवरी तक सर्वे किया होगा। नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवतियों को चिन्हित करने के बाद माइक्रोप्लान तैयार किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य समिति की स्वीकृति के बाद चार मार्च को माइक्रोप्लान शासन को भेजा जाएगा, जहां पांच मार्च को राज्य स्तरीय समीक्षा के बाद सात मार्च से जनपद में सघन मिशन इंद्र धनुष का पहला चरण शुरू होगा। हालांकि मतगणना के चलते 10 मार्च को अभियान स्थगित रहेगा।
Hindi/English News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए Coaching Plus App डाउनलोड करें।