कैसा हो अगर बिना आपको पता लगे कोई आपके original work की copy करके उससे benefit / फायदा ले रहा हो. दूसरे के लिए भले ही ये फायदेमंद हो परन्तु एक creator के लिए ये खबर अच्छी नही है. “Copyright” एक ऐसा law है, जो इन कार्यो को legally protect करता है ताकि owner’s के rights की सुरक्षा की जा सके. आज के digital world में Copyright अत्यधिक important है क्योंकि Internet पर किसी content को reproduce और distribute करना काफी आसान हो गया है. तो Copyright एक creator को उसके कार्य की ownership प्रदान करता है. इसका मतलब है आप अपने कार्य को Intellectual property के रूप में protect कर सकते है. Copyright protection के कई सारे benefits है. सबसे महत्वपूर्ण ये है कि copyrighted work को सिर्फ copyright holder द्वारा ही use किया जा सकता है. आपके लिए ये जानना जरूरी है कि Copyright के द्वारा किस types के work को protect किया जा सकता है? कॉपीराइट अधिनियम 1957 क्या है? और कॉपीराइट का उल्लंघन कैसे होता है? इन सभी बिंदुओं पर नजर डालने से पहले कॉपीराइट क्या होता है? इसे अच्छे से समझते है.