PM Cares for Children: आखिर क्या है ये योजना, किन बच्चों को मिलेंगे फायदे, किस तरह से होंगे लाभान्वित, जानें सबकुछ

सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद बड़ी संख्या में अनाथ हुए बच्चों की आर्थिक मदद (Financial Help) और उनकी पढ़ाई लिखाई और उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना की शुरुआत का ऐलान किया था. मार्च 2020 में देश और दुनिया में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत के बाद लाखों की संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है. भारत में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण मारे गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) में बड़ी संख्या में बच्चे अनाथ हो गए है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना (PM CARES for Children Scheme) की शुरुआत की है. आज हम पीएम केयर्स चिल्ड्रन फंड योजना के बारे में विचार विमर्श करेंगे कि पीएम केयर्स चिल्ड्रन फंड योजना क्या है? इसके दायरे में किन लोगों को रखा जाएगा? इसके अलावा इस योजना के तहत कितने बच्चों को फायदा दिया जाएगा? और लाभान्वित बच्चों को किस तरह के फायदे मिलेंगे? तो चलिए हम आपको इस योजना के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते है -

 

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना 2022 का उद्देश्य:

 

गौरतलब है कि सरकार ने उन बच्चों को आर्थिक मदद (Financial Help) और उनकी पढ़ाई लिखाई और उज्जवल भविष्य के लिए मदद मुहैया करवाहे जाने के उद्देश्य से, अर्थात सरकार ऐसे बच्चों की पालन-पोषण से लेकर बाकी खर्चों को उठाएंगी जिनके माता-पिता दोनों या वैध अभिभावकों की कोरोनावायरस महामारी से मौत हो गई हो. 30 मई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरुआत की है. इस योजना की शुरुआत के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्कीम वर्चुअल हेल्थ कार्ड की भी शुरुआत की है.

 

PM CARES for Children Scheme What is PM Care Scheme Know Benefits

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम के दायरे में आने वाले बच्चों के लिए आधिकारिक तौर पर फंड्स जारी कर दिए। पीएम ने अपने संबोधन के दौरान छोटे बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके भविष्य तक सरकार की ओर से दी जाने वाली मदद का पूरा ब्योरा दिया। इसमें स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप से लेकर आयुष्मान भारत अभियान के तहत हेल्थ कार्ड जारी करने तक जैसे लाभ गिनाए। इसके अलावा 23 साल की उम्र पहुंचने तक वित्तीय मदद की भी जानकारी दी।

 

योजना के तहत किन बच्चों को मिली मदद?

 


पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम (PMCCS) का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 29 मई 2021 को किया था। इसके तहत उन बच्चों को मदद मुहैया कराई जानी है, जिनके माता-पिता दोनों या वैध अभिभावकों की कोरोनावायरस महामारी से मौत हो गई हो। मोदी सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों को तय करने के लिए जो कटऑफ डेट तय की, वह थी 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 तक। यानी इस दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता या वैध अभिभावकों को खोया, उन्हें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाली सारी मदद दी जाएंगी। 


प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस स्कीम का लक्ष्य बच्चों की निरंतर व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना, शिक्षा के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना और 23 वर्ष की आयु तक वित्तीय सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है। बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए केंद्र सरकार की तरफ से pmcaresforchildren.in नाम का पोर्टल भी लॉन्च किया गया था। इसी पोर्टल से बच्चों की सारी मदद का लेखा-जोखा भी हासिल किया गया। 

 

कितने बच्चों को मिलेगी यह सुविधा?


सरकार ने जिस अवधि में अपने माता-पिता और अभिभावकों को गंवाने वाले बच्चों के लिए यह योजना निकाली है, उसके अब तक 33 राज्यों के 611 जिलों से 9042 आवेदन आ चुके हैं। इनमें से 31 राज्यों के 557 जिलों के 4345 आवेदनों को मंजूरी भी दी जा चुकी है, जबकि बाकी विचाराधीन हैं। 


पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम में क्या फायदे मिलेंगे?


1. शिक्षा के लिए सहायता


(i)  6 साल तक के बच्चों के लिए छह साल से कम उम्र के लाभार्थियों को पालन-पोषण, प्री-स्कूल शिक्षा/ईसीसीई, टीकाकरण, स्वास्थ्य रेफरल और स्वास्थ्य जांच के लिए आंगनबाड़ी सेवाओं से सहायता दी जाएगी।


(ii) 6-10 साल के बच्चों के लिए डे स्कॉलर के तौर पर किसी भी नजदीकी स्कूल में यानी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, केंद्रीय विद्यालय (केवी), निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत, योजना के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, दो मुफ्त यूनिफॉर्म और किताबें मुहैया कराई जाएंगी। 

निजी स्कूलों में, आरटीई अधिनियम की धारा 12(1)(सी) के तहत शिक्षण शुल्क में छूट दी जाएगी। ऐसी परिस्थितियों में जहां बच्चा उपरोक्त लाभ प्राप्त करने में असमर्थ है, आरटीई मानदंडों के अनुसार फीस पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से दी जाएगी। इस योजना के तहत यूनिफॉर्म, पाठ्यपुस्तकों और नोटबुक पर होने वाले खर्च के लिए भी भुगतान किया जाएगा। ऐसी पात्रताओं की एक सूची परिशिष्ट-1 में दी गयी है।


(iii) 11-18 साल के बच्चों के लिए अगर बच्चा विस्तृत परिवार के साथ रह रहा है, तो डीएम द्वारा निकटतम सरकारी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, केन्द्रीय विद्यालयों (केवी), निजी स्कूलों में डे स्कॉलर के रूप में उसका दाखिला सुनिश्चित किया जा सकता है। डीएम ऐसे बच्चों के लिए छुट्टियों के दौरान सीसीआई या किसी उपयुक्त स्थान पर रहने की वैकल्पिक व्यवस्था कर सकते हैं। 6-10 साल के बच्चों की तरह ही इस आयु वर्ग के बच्चों को भी आगे सुविधाएं मिलती रहेंगी। 

(iv) 18-23 वर्ष, उच्च शिक्षा के लिए  भारत में 18-23 आयु वर्ग वाले छात्र, जिन्हें व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और उच्च शिक्षा मिलनी है, सरकार यह ऋण पाने में उनकी पूरी मदद करेगी। शैक्षिक ऋण पर ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से किया जाएगा। एक विकल्प के तौर पर, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं से पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थियों को मानदंडों के हिसाब से छात्रवृत्ति दी जाएगी। ऐसी पात्रताओं का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से सहायता मिलेगी। लाभार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।



2. स्वास्थ्य

 
सभी बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी के रूप में नामांकित किया जाएगा, जिसमें पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत चिह्नित बच्चे को आयुष्मान योजना के तहत लाभ मिले। इस योजना के कवर में आने वाले बच्चों के लिए सरकार आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाकर देगी, जो उन्हें पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पाने में मदद करेगी। ऐसे बच्चों के 18 वर्ष के होने तक प्रीमियम राशि का भुगतान पीएम-केयर्स फंड द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा छह साल तक के बच्चों के पालन-पोषण के लिए उन्हें आंगनवाड़ी सेवाओं से मदद मिलेगी। यहीं उनके टीकाकरण और हेल्थ चेकअप की सुविधा भी मुफ्त में मुहैया होगी। 



3. वित्तीय मदद

 

कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक हर महीने स्टाइपेंड यानी मासिक भत्ते के रूप में 4,000 रुपये दिए जाएंगे

 

लाभार्थियों का खाता खोलने और सत्यापन करने पर एकमुश्त राशि सीधे लाभार्थियों के डाकघर खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। प्रत्येक पहचाने गए लाभार्थी के खाते में इस तरह से राशि अग्रिम रूप से जमा की जाएगी, जिससे 18 वर्ष की आयुत तक पहुंचने पर उसका कुल कोष 10 लाख रुपये हो जाए।

 

बच्चों को 18 वर्ष की आयु के बाद, 10 लाख रुपये के कोष का निवेश करके मासिक ब्याज मिलेगा। लाभार्थी को 23 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक ब्याज मिलता रहेगा। पीएम मोदी के मुताबिक, यह राशि 4 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से चार हजार हो जाएगी।

 

बच्चे के 23 साल पहुंचने पर यह 10 लाख रुपये की राशि उन्हें पूरी सौंप दी जाएगी अर्थात 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

 

 

Overview of PM Cares for Children Scheme:

 

योजना का नाम

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना

वर्ष

2022

आरम्भ की गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा / केन्द्र सरकार

लाभार्थी

देश के अनाथ बच्चे

आवेदनकी प्रक्रिया

——

उद्देश्य

देश के उन बच्चो को सहायता प्रदान करना जो कोरोना के कारन अनाथ हुए है

श्रेणी

केंद्र सरकारी योजनाएं

आधिकारिक वेबसाइट

 —— pmcaresforchildren.in

 

 

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना

 

 

आवश्यक दस्तावेज:

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र

अन्य दस्तावेज

पासपोर्ट साइज फोटो

बैंक अकाउंट

 

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:

 

यदि आप PM Cares for Children Scheme के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा :-

सबसे पहले आपको पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जाएगा।

 

 

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना

 

वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Child Registration” के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।

 

 

Child Registration

 

 

इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा, अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर देना है और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

 

PM Cares for Children Scheme Application Status देखने की प्रक्रिया

 

सबसे पहले आपको पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जाएगा।

 

वेबसाइट के होमपेज पर आपको “View Status Of Application” के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।

 

इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

 

इसके बाद आपके सामने Status of Application से संबंधित जानकारी खुल कर आ जाएगी।

No comments yet!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *